Tuesday, September 29, 2020

क्या एक लोकतांत्रिक नेता और तानाशाह नेता आपस में दोस्त हो सकते हैं?

 ➤रवीश कुमार

रामधारी सिंह दिनकर की एक किताब है। लोकदेव नेहरू। लोकभारती प्रकाशन से छपी है। इसमें एक चैप्टर है-क्या नेहरू तानाशाह थे? दिनकर नेहरू के बारे में लिखते हैं कि “पंडित जी हिटलर और मुसोलिनी से घृणा करते थे औऱ इतनी घृणा करते थे कि उन दोनों के साथ मिलने से उन्होंने एक ऐसे समय में इंकार कर दिया जब जवाहरलाल गुलाम देश के नेता थे और हिटलर और मुसोलिनी अपने प्रताप से दुनिया को दहला रहे थे। स्पेन में गृहयुद्ध मचा, उसमें भी पंडित जी की सारी सहानुभूति फासिस्टों के खिलाफ थी।”



इसी चैप्टर में दिनकर नेहरू के बारे में लिखते हैं कि 1937 के आस-पास मॉडर्न रिव्यू में नेहरु ने अपनी आलोचना ख़ुद लिखी मगर चाणक्य नाम से और नेहरू अपने बारे में जनता को आगाह करते हुए लिखते हैं कि " जनता को जवाहरलाल से सावधान रहने की चेतावनी दी थी क्योंकि जवाहराल के सारे ढब-ढांचे तानाशाह के हैं। वह भयानक रूप से लोकप्रिय है, उसका संकल्प कठोर है, उसमें ताकत और गुरूर है, भीड़ का वह प्रेमी और साथियों के प्रति असहनशील है। दिनकर लिखते हैं कि इस तरह से आत्म विश्लेषण करने वाला आदमी तानाशाह नहीं होगा।" 


एक दौर था जब भारत के नेता भारत में ही नहीं, दुनिया भर में लोकतंत्र के सवाल को लेकर राय रखते थे, बोलते थे और तानाशाहों से दूरी बरतते थे। आज उल्टा हो रहा है। तानाशाह को भी दोस्त बताया जा रहा है। आज जब दुनिया में लोकतंत्र कमज़ोर किया जा रहा है,वो साहस कहां है जो इन प्रवृत्तियों के खिलाफ बोलने के लिए ज़रूरी है? भारत की भूमिका क्या है?


जुलाई 2014 में ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में ग़ाज़ा पर हुए इज़राइली हमले के बारे में निंदा प्रस्ताव पास होता है। साझा बयान टाइप। प्रधानमंत्री मोदी उस सम्मेलन में कहते हैं कि "एक्सिलेंसिज़ अफगानिस्तान से लेकर अफ्रीका तक के इलाकों में टकराव और उफान का दौर चल रहा है। गंभीर अस्थिरता पैदा हो रही है और हम सब पर असर पड़ रहा है। मुल्क के मुल्क तार तार हो रहे हैं। हमारे मूक दर्शक बने रहने से खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।"


इस बयान के चंद दिन बाद राज्य सभा में विपक्ष की मांग पर गाज़ा पर हमले को लेकर चर्चा होनी थी। लिस्ट हो गई थी। तब की विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने राज्य सभा के सभापति को पत्र ही लिख दिया कि चर्चा नहीं होनी चाहिए। अरुण जेटली भी चर्चा का विरोध करने लगे। विपक्ष ने बहिष्कार किया। अंत में चर्चा नहीं हुई। जबकि भारत की संसद में 2003 में इराक़ हमले के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पास हुआ था तब बीजेपी ने उस प्रस्ताव का समर्थन किया था। मगर वही प्रधानमंत्री अपनी संसद में गाज़ा पर चर्चा कराने का नैतिक साहस नहीं दिखा सके। 


1936 में इलाहाबाद में फिलिस्तीन कांफ्रेंस बुलाई गई थी। उस कांफ्रेंस में राम मनोहर लोहिया, जे पी कृपलानी और शौक़त अली जैसे बड़े नेता हिस्सा लेने गए थे। उसी समय यूपी के करीब करीब हर ज़िले में फिलिस्तीन के प्रति भाईचारा जताने के लिए कांग्रेस ने फिलिस्तीन दिवस मनाया था। कांग्रेस भारत की आज़ादी के लिए ही नहीं लड़ती थी मगर अपने सम्मेलनों में फिलिस्तीन पर प्रस्ताव भी पास करती थी। क्या आपने सुना है कि आज की कांग्रेस पार्टी दुनिया में खत्म हो रहे लोकतंत्र को लेकर सम्मेलन कर रही है और प्रस्ताव पास कर रही है, क्या वह इस मोड़ पर अपनी कोई ऐसी भूमिका देखती भी है? 


भारत लोकतंत्र का चेहरा था। आज भारत की संस्थाएं चरमराती नज़र आ रही हैं। भारत में और न ही भारत के बाहर लोकतंत्र के सवालों को लेकर भारत के नेता बोलते नज़र आ रहे हैं। इन्हीं सब सवालों को लेकर प्रकाश के रे से बातचीत की है। संदर्भ था कि अमरीका के राष्ट्रपति टैक्स की चोरी करते पकड़े गए हैं। न्यूयार्क टाइम्स ने कमाल की रिपोर्टिंग की है। पत्रकारिता के छात्रों से अनुरोध है कि वे न्यूयार्क टाइम्स की मूल रिपोर्ट अवश्य पढ़ें। 

No comments:

Post a Comment

Watch our Videos

CARTOON


Feature

कश्मीरी पत्रकार की व्यथा : उसने कहा “सर यही आदमी है” पलक झपकते ही असॉल्ट राइफलों से लैस दर्जन भर पुलिसकर्मियों ने हमें घेर लिया

➤फहद शाह 30 सितंबर 2020 को मैं अपने फोटो पत्रकार सहकर्मी भट बुरहान के साथ न्यू यॉर्क स्थित प्रकाशन बिज़नेस इनसाइडर के लिए एक असाइनमेंट करन...

Flashlight

Video

Footlight