हमारी, आपकी, सबकी आवाज

पाखंड का अगर कोई चेहरा होता तो कैसा होता? क्या वो मोदी जी के नए संत वाले लुक की तरह होता?

उमाशंकर सिंह

राहुल गांधी भारतीय राजनीति के प्रिंस माने जाते हैं। वहीं नरेंद्र भाई मोदी जी अपने को दूसरे के घर बर्तन मांज के गुजारा करने वाली गरीब मां के बेटे बताते हैं। ये भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है कि आज वे इस देश के प्रधानमंत्री हैं। लेकिन भारतीय लोकतंत्र की आयरनी देखिये कि जो प्रिंस है वो रोड पर एक बलात्कार पीड़ित के लिए लड़ता है और पुलिस की धक्का मुक्की और हाथापाई का शिकार होता है और उसी दिन गरीब मां के गरीब बेटे प्रधानमंत्री के लिए एक स्पेशल आलीशान, वर्ल्ड का बेस्ट बोइंग-377 स्पेशल फीचर्स से लैस विमान भारत आता है। 


यह विमान अपने डिजानइन और फीचर्स में अमेरिकी प्रेसिडेंट के स्पेशल विमान को टक्कर देता है। इस विमान में सिर्फ नरेंद्र भाई मोदी बैठ सकेंगे। और कभी कभार उनका मूड अच्छा हुआ तो वे इसे राष्ट्रपति और उपष्ट्रपति को राइड के लिए दे सकते हैं। इस विमान की कुल कीमत भारत सरकार को या कहूं इनडायरेक्टली आपको पड़ी है- एक हजार तेरह सौ पचहत्तर करोड़।  इसका ऑडर्र कोरोना के आगमन के बाद दिया गया था। 


आज बहुतों के अकाउंट में कटी हुई सैलरी आ चुकी होगी या आने वाली होगी। बहुत सारे बेरोजगार लोग सोच रहे हैं कि एक नए महीने में थकेल दिया गया हूं। और वे इस नए महीने के लिए रूम रेंट, बाकी किस्तें और किचेन के खर्चे के लिए जोड़-तोड़ कर रहे होंगे। बट ठीक है ना। हम मर रहे हैं तो क्या, हमारा पीएम भी गरीबी में मर जाए? बिल्कुल नहीं। इसलिए मोदी जी अपने लिए नया आठ किलोमीटर में फैला प्रधानमंत्री आवास भी बनवा रहे हैं। 

मौजूदा पार्लियामेंट में जब वे पहली बार आए थे, तो उन्होंने उसकी सीढ़ियों को झुककर माथा टेकते हुए प्रणाम किया था। तभी इन्होंने देख लिया था कि ये इमारत, जिसे मैं मंदिर की तरह प्रणाम कर रहा हूं एक जर्जर इमारत है और ज्यादा चलेगा नहीं! सो उन्होंने अभी करीब दस दिन पहले टाटा ग्रुप को 861.90 करोड़ में नए पार्लियामेंट बनाने का भी ऑडर्र दे दिया है। पीएम हाउस और पार्लियामेंट की तर्ज पर ही वे नया भव्य पीएमओ भी बनवा रहे हैं। मोदी जी ने गांधी जयंती पर राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित की और उनकी सादगी और अहिंसा की तारीफ में ट्वीट भी किया। कई बार मैं सोचता हूं पाखंड का अगर कोई चेहरा होता तो कैसा होता?? क्या वो मोदी जी के नए संत वाले लुक की तरह होता??  या उनके पुराने लुक की तरह??