बॉडी शेमिंग से भड़की तेलुगी अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ तेलंगाना फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स में दर्ज कराई शिकायत
तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री और दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू की बेटी लक्ष्मी मांचू ने हाल ही में बॉडी शेमिंग और उम्र संबंधी टिप्पणी करने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ तेलंगाना फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स में शिकायत दर्ज कराई है। और इस मसले पर कड़ा बयान जारी किया है।
अभिनेत्री ने कहा, "भारत एक ऐसा देश है जो महिलाओं को शक्ति के रूप में सम्मान देता है, फिर भी जब हम पेशेवर क्षेत्र में कदम रखते हैं, तो हमें अपमान और अनादर का सामना करना पड़ता है। यह ठीक नहीं है। मैं न सिर्फ अपने प्रति, बल्कि ऐसी कई महिलाओं के प्रति आभारी हूं, जो मुझसे प्रेरणा लेती हैं, कि मैं ऐसे मुद्दों पर आवाज़ उठाऊँ।"
वरिष्ठ फिल्म पत्रकार वीएसएन मूर्ति ने एक इंटरव्यू के दौरान कथित तौर पर लक्ष्मी के कपड़ों पर टिप्पणी की थी और कहा था, "आप 50 साल की उम्र के करीब पहुंच रही हैं, ऐसे कपड़े क्यों पहन रही हैं?"
लक्ष्मी ने नाराज़गी जताते हुए कहा, "तुम्हें ऐसा सवाल पूछने की हिम्मत कहाँ से मिली? महेश बाबू भी 50 के करीब हैं। क्या तुम उनसे पूछ सकते हो कि वो बिना शर्ट के क्यों घूम रहे हैं? तुम एक महिला से इस तरह सवाल क्यों करोगे?"
लक्ष्मी ने पत्रकार से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की भी मांग की है और तेलंगाना फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (TFCC) से ये सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है कि किसी अन्य महिला को इस तरह के बर्ताव का सामना न करना पड़े। लक्ष्मी ने कहा, "सम्मान वैकल्पिक नहीं है। जवाबदेही पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।"
लक्ष्मी ने साफ किया कि वह वह अपने करियर के हिस्से के रूप में कठिन सवालों और सार्वजनिक जांच का स्वागत करती हैं, लेकिन वह "पत्रकारिता के नाम पर छिपी क्रूरता" पर चुप नहीं रह सकतीं।
लक्ष्मी की तीखी प्रतिक्रिया को ऑनलाइन व्यापक समर्थन मिला और इंटरनेट यूजर्स ने इंडस्ट्री में लैंगिक भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए उनकी तारीफ़ की है।