पूर्व पत्रकार ने राजनेता पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने और होटल में बुलाने का आरोप लगाया, आरोपी विधायक का युवा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा
केरल: पूर्व पत्रकार और मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने बिना नाम लिये आरोप लगाया है कि राज्य के एक प्रमुख राजनीतिक दल के एक युवा नेता ने उन्हें कई मौकों पर आपत्तिजनक संदेश भेजे। 20 अगस्त 2025 को कोच्चि में मीडिया को संबोधित करते हुए रिनी ने दावा किया कि उस नेता ने उन्हें एक फाइव स्टार होटल में आने का ऑफर भी दिया था।
रिनी के मुताबिक उन्होंने उस नेता से कहा था कि वे उसकी शिकायत पार्टी से करेंगी, लेकिन फिर भी उसने अपना गलत बर्ताव जारी रखा। "उसने मुझे एक लोकेशन पर बुलाया। जब मैंने उसे धमकाया तो मुझे आगे बढ़ने के लिए चैलेंज किया। उसने कहा कि हां जाओ, जाओ बता दो। किसे फर्क पड़ता है।" रिनी ने कहा।
रिनी ने कहा कि पार्टी को उस नेता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि उस व्यक्ति के खिलाफ संगठन के अंदर से भी शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पार्टी नेताओं की पत्नियों और बेटियों को भी उसके साथ बुरे अनुभव हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अन्य महिलाओं द्वारा इसी तरह के आरोप देखने के बाद उन्होंने बोलने का फैसला किया।
अभिनेत्री ने कहा, "मैं पूछना चाहती हूँ कि ये राजनेता किस महिला की रक्षा करेंगे जब वे अपने ही परिवार की महिलाओं की रक्षा नहीं कर सके। ये महिलाएं ही हैं जो रील वगैरह देखकर उसके जैसे लोगों को सत्ता में चुनती हैं।"
रिनी ने एक टेलीविज़न चैनल पर ये भी बताया कि वो युवा राजनेता अब विधायक बन गया है। हालांकि नेता का नाम पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से कुछ ही घंटों में ये साफ हो गया रिनी एन जॉर्ज जिस नेता की बात कर रही हैं वो पलक्कड़ के कांग्रेस विधायक राहुल ममकोट्टाथिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक राहुल ममकूट्टाथिल के कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला और उनके इस्तीफे की मांग की। आरोपों के बाद राहुल ममकूटाथिल ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि, वह पलक्कड़ विधानसभा सीट से विधायक बने रहेंगे।
No comments:
Post a Comment