Sunday, October 4, 2020

सीएम हाउस को गंगाजल से शुद्ध कराने वाले योगी तो दलित परिवार से मिलेंगे नहीं, तो क्या कोई दूसरा भी उनसे न मिले?

उमाशंकर सिंह

आप पिछले रिकार्ड उठा के देख लीजिये। पिछले सालों में यूपी में जो भी चर्चित हुत्याएं हुई है उसके परिजनों को योगी जी सीएमओ बुलाकर मिलते रहे हैं। प्यार से या जबरदस्ती!  


हिंदू महासभा के लीडर कमलेश तिवारी की हत्या और उसके बाद के बवाल को याद कीजिये। तिवारी की बूढ़ी मां और परिजन तक को बुला के योगी जी से मिलवाया गया, जबकि वे सूतक होने के कारण धार्मिक कारणों से घर से बाहर जाने से मना करते रहे। बुलंद शहर के उग्र और लंपट हिंदुओं के दंगे में मारे गए इंसपेक्टर दिवंगत सुंबोध सिंह के भी घर वालों से वे मिले और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। ये अलग बात है कि सुबोध सिंह के हत्या के आरोपियों को जब बेल मिली तो उन्हीं के पार्टी के नेताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और वे चुप रहे। ऐप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी को लखनऊ  में पुलिस वालों ने रात में तब एनकाउंटर कर दिया, जब वह अपने ऑफिस से घर आ रहे थे। योगी जी उनकी पत्नी और बच्चों से मिले। बड़ा मुआवजा दिए, क्लास वन की नौकरी दी,  उनका दुख बांटा। 

पर यहां हाथरस में वह न्याय, दंड जैसी तमाम बातें तो कर रहे हैं पर ना उनसे मिलने गए, ना ही उन्हें बुलाके उनका दुख समझा। कारण?? पीड़ित परविार की आर्थिक और सामाजिक हैसियत।। वे ठहरे उच्च कुल के योगी और पीड़िता हैं दलित। कैसे मिलें? अखिलेश यादव के कार्यकाल की लाख आलोचना कीजिये पर उनके बाद सीएमआवास में योगी जी के शिफ्ट करने से पहले गंगाजल से उसे धो के पवित्र किया था। 


सारी बातें ऑन द रिकार्ड हैं। पर गनीमत है कि हमारे देश में प्रियंका जैसी नेता भी हैं जो अपने कार्यकर्ता पर चल रही पुलिस की लाठी के सामने आ जाती है और पीड़ता की जाति नहीं, उसकी पीड़ा देखती है और गले लगा के कहती हैं माई! इस न्याय की लड़ाई में हम हैं आपके साथ।

Watch our Videos

CARTOON


Feature

कश्मीरी पत्रकार की व्यथा : उसने कहा “सर यही आदमी है” पलक झपकते ही असॉल्ट राइफलों से लैस दर्जन भर पुलिसकर्मियों ने हमें घेर लिया

➤फहद शाह 30 सितंबर 2020 को मैं अपने फोटो पत्रकार सहकर्मी भट बुरहान के साथ न्यू यॉर्क स्थित प्रकाशन बिज़नेस इनसाइडर के लिए एक असाइनमेंट करन...

Flashlight

Video

Footlight