वरिष्ठ पत्रकार का दावा, "समाजवादी पार्टी नेता आज़म ख़ान और उनके बेटे को जेल में ज़हर देकर मारने की साजिश रची गई"
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे को जेल में जहर दिया जा रहा था। सिद्दीकी ने यह दावा अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये किया है। उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में आजम खान से मुलाकात की फोटो के साथ ही अपनी पोस्ट की है। तभी से यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
अभी तक जेल प्रशासन की ओर से पत्रकार के दावे पर कोई प्रतिक्रिया तक नहीं आई है। आजम खान ने मीडिया के सामने इस मसले पर कोई बयान नहीं दिया है। वह केवल जेल में बुरे दिन और असहनीय स्थिति का जिक्र करते रहे हैं।
पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने जेल से बाहर आकर मुझे बताया कि उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्लाह को जेल में जहर दिया जा रहा था, उनको खाने में धीमा जहर मिलाकर दिया जा रहा था।"
Aazam Khan told me after coming out of the Sitapur Jail, that he and his son Abdullah were poisoned in the jail. Slow poison was mixed in his food. As soon as he realised this he stopped eating the food which was sent to him by the authorities and started preparing his own food. pic.twitter.com/IWdZ3OK2Gq
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) September 27, 2025
सिद्दीकी के मुताबिक जैसे ही आजम खान को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने जेल प्रशासन द्वारा भिजवाया गया खाना खाना बंद कर दिया और अपने लिए खुद खाना बनाना शुरू किया।
अपनी पोस्ट में शाहिद सिद्दीकी आगे लिखते हैं, "आजम खान को लगता था कि जैसे मुख्तार अंसारी को जेल में मार दिया गया वैसे ही उन्हें भी जेल में मारने की साजिश की जा रही है।" गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की मौत बांदा जेल में हुई थी। उनके भाई अफजाल अंसारी और बेटे उमर अंसारी ने उन्हें जेल के खाने में जहर मिलाकर दिए जाने का आरोप लगाया था।
बकौल शाहिद सिद्दीकी, आजम खान ने उनको बताया गया कि खुद वह, उनके बेटे अब्दुल्लाह और उनकी पत्नी तंजीन फात्मा बीजेपी के निशाने पर हैं और उनके परिवार को खत्म करना चाहते हैं। आजम खान 23 महीनों के लंबे अंतराल के बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होकर अपने घर रामपुर पहुंचे हैं।