Sunday, September 28, 2025

वरिष्ठ पत्रकार का दावा, "समाजवादी पार्टी नेता आज़म ख़ान और उनके बेटे को जेल में ज़हर देकर मारने की साजिश रची गई"


नई दिल्ली
। वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे को जेल में जहर दिया जा रहा था। सिद्दीकी ने यह दावा अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये किया है। उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में आजम खान से मुलाकात की फोटो के साथ ही अपनी पोस्ट की है। तभी से यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है। 


अभी तक जेल प्रशासन की ओर से पत्रकार के दावे पर कोई प्रतिक्रिया तक नहीं आई है। आजम खान ने मीडिया के सामने इस मसले पर कोई बयान नहीं दिया है। वह केवल जेल में बुरे दिन और असहनीय स्थिति का जिक्र करते रहे हैं।


पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने जेल से बाहर आकर मुझे बताया कि उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्लाह को जेल में जहर दिया जा रहा था, उनको खाने में धीमा जहर मिलाकर दिया जा रहा था।"


सिद्दीकी के मुताबिक जैसे ही आजम खान को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने जेल प्रशासन द्वारा भिजवाया गया खाना खाना बंद कर दिया और अपने लिए खुद खाना बनाना शुरू किया।  


अपनी पोस्ट में शाहिद सिद्दीकी आगे लिखते हैं, "आजम खान को लगता था कि जैसे मुख्तार अंसारी को जेल में मार दिया गया वैसे ही उन्हें भी जेल में मारने की साजिश की जा रही है।" गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की मौत बांदा जेल में हुई थी। उनके भाई अफजाल अंसारी और बेटे उमर अंसारी ने उन्हें जेल के खाने में जहर मिलाकर दिए जाने का आरोप लगाया था।


बकौल शाहिद सिद्दीकी, आजम खान ने उनको बताया गया कि खुद वह, उनके बेटे अब्दुल्लाह और उनकी पत्नी तंजीन फात्मा बीजेपी के निशाने पर हैं और उनके परिवार को खत्म करना चाहते हैं। आजम खान 23 महीनों के लंबे अंतराल के बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होकर अपने घर रामपुर पहुंचे हैं। 

Watch our Videos

CARTOON


Feature

कश्मीरी पत्रकार की व्यथा : उसने कहा “सर यही आदमी है” पलक झपकते ही असॉल्ट राइफलों से लैस दर्जन भर पुलिसकर्मियों ने हमें घेर लिया

➤फहद शाह 30 सितंबर 2020 को मैं अपने फोटो पत्रकार सहकर्मी भट बुरहान के साथ न्यू यॉर्क स्थित प्रकाशन बिज़नेस इनसाइडर के लिए एक असाइनमेंट करन...

Flashlight

Video

Footlight