Sunday, October 11, 2020

धोनी की पांच साल की बेटी को रेप की धमकी, 6 साल में हमने कैसा समाज बना लिया है, यह इसका उदाहरण है!

मनीष तिवारी

धोनी की टीम एक मैच हार जाती है और इसके लिए उनकी 5 साल की बेटी का रेप करने की धमकियां सोशल साइट्स और मिलने लगती हैं! पिछले 6 साल में हमने कैसा समाज बना लिया है, यह इसका उदाहरण है।


5 साल की एक मासूम बच्ची, जिसे अब तक यह नहीं पता है कि क्रिकेट कैसा खेल है और उसके पिता का इस खेल की वजह से देश दुनिया में कैसा रुतबा या पहचान है... दूर-दूर तक जिसका क्रिकेट की दुनिया से कोई वास्ता नहीं है और ना ही इस इस बारे में कोई समझ, उस बच्ची को सिर्फ इसलिए गालियां और रेप की धमकियां दी जा रही हैं क्योंकि उसका पिता एक मैच हार गया। सिर्फ एक मैच। 


यह तब है, जब धोनी आज भी सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर्स में से एक हैं। ऐसा भी नहीं है कि वह सरकार के खिलाफ बोलते रहे हों या सरकार के खिलाफ ऐसा कुछ किया हो। बल्कि, गाहे-बगाहे सरकार के अभियानों का हिस्सा ही बने होंगे। इसके बावजूद उनकी बच्ची के लिए जिस तरह की घिनौनी बातें लिखी गई हैं, उनका स्क्रीनशॉट तक शेयर नहीं कर सकता यहां। कभी सोचा  नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है।


यह अचानक नहीं हुआ है। बीते 6-7 वर्षों के दौरान बीजेपी की आईटी सेल ने इतनी गंदगी फैलाई है और लोगों के लिए रेप की धमकी, गंदी गालियां देना इतना सहज कर दिया है कि अब वह न्यू नॉर्मल का हिस्सा हो गया है। सरकार की आलोचना करने वालों और विपक्षियों को रेप, हत्या की धमकी देते-देते यह लोग अब आम लोगों से लेकर राजनीति से दूर रहने वाले सिलेब्रिटीज और उनके बच्चों को भी अपनी घिनौनी हरकतों का शिकार बना रहे हैं। 


जिस देश का मुखिया महिलाओं को गाली, बलात्कार और हत्या की धमकी देने वाले अपराधियों को सोशल साइट्स पर फॉलो करता हो, उनका उत्साह बढ़ाता हो, वहां और हो भी क्या सकता है! खैर, नवरात्र आने वाली है और ये बलात्कारी फिर से कन्या पूजन का दिखावा करते दिखेंगे। मंदिरों, पंडालों में शोहदों का जमावड़ा दिखेगा, जो सोशल साइट्स पर बलात्कारी मानसिकता की उल्टी करते दिखेंगे। 


सरकार के आलोचकों, उनके घर की महिलाओं और बेटियों के रेप से शुरू हुआ सिलसिला या आपके घर तक पहुंचेगा नहीं, बल्कि पहुंच चुका है। आंखें खोलिए और देखिए बलात्कार की घटनाएं कितनी तेजी से बढ़ गई हैं। आज पूर्वी यूपी में फिर दो मासूम बच्चियों के बलात्कार की घटना सामने आई है।

Watch our Videos

CARTOON


Feature

कश्मीरी पत्रकार की व्यथा : उसने कहा “सर यही आदमी है” पलक झपकते ही असॉल्ट राइफलों से लैस दर्जन भर पुलिसकर्मियों ने हमें घेर लिया

➤फहद शाह 30 सितंबर 2020 को मैं अपने फोटो पत्रकार सहकर्मी भट बुरहान के साथ न्यू यॉर्क स्थित प्रकाशन बिज़नेस इनसाइडर के लिए एक असाइनमेंट करन...

Flashlight

Video

Footlight