Thursday, October 15, 2020

वरिष्ठ खेल पत्रकार और पूर्व क्रिकेट कमेंटेटर किशोर भिमानी का 74 साल की उम्र में निधन, कई बड़ी हस्तियों ने जताया शोक

नई दिल्ली: वरिष्ठ खेल पत्रकार और क्रिकेट कमेंटेटर किशोर भिमानी का निधन हो गया है। उनकी उम्र 74 साल थी। उनके निधन पर पूर्व क्रिकेटरों, राजनीतिज्ञों और पत्रकार जगत ने शोक व्यक्त किया।


भिमानी पिछले 1 महीने से वुडलैंड अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती थे. वो देश के एक प्रतिष्ठित पत्रकार होने के साथ साथ कॉमेंटेटर भी थे. किशोर भिमानी को 2013 में मीडिया और कॉमेंट्री में उनके विशेष योगदान के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था.


किशोर भिमानी को क्रिकेट का इन्साइक्लोपिडिया कहा जाता था. उन्हें सबसे ज्यादा 1986 में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपक पर खेले टाई टेस्ट में आवाज का जादू बिखेरने के लिए याद किया जाता है. अपने 3 दशक के लंबे पत्रकासरिता और क्रिकेट कॉमेंट्री के जीवन में भिमानी ने कई अवार्ड अपने नाम किए.2013 में  लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड मिलने से पहले उन्हें 2012 में H&G क्लिनिक जर्नलिज्म अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.


सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'किशोर भिमानी जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले. गौतम भिमानी और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. 

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट किया, ‘किशोर भिमानी को श्रद्वांजलि. वह पुराने जमाने के क्रिकेट लेखक थे, जिन्होंने एक खिलाड़ी की तरह क्रिकेट लेखन को लिया. उनकी पत्नी रीता और पुत्र गौतम के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

राजनीतिज्ञ डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘अलविदा किशोर भिमानी. क्रिकेट पत्रकार और कोलकाता का सच्चा प्रेमी.’

सुनील गावस्कर 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान जब टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे तब भिमानी कमेंट्री कर रहे थे। यही नहीं चेपक में 1986 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टाई छूटे मैच के दौरान भी आखिरी क्षणों में माइक उनके हाथ में था। भिमानी ने कोलकाता के दैनिक 'द स्टेट्समैन के लिये भी काम किया। वह 1978 से 1980 तक कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब के अध्यक्ष भी रहे।


टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने एक बार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं जानता हूं कि उनके कॉमेंट कितने सटीक होते थे. एक बार उन्होंने मुझे मेरे खराब शॉट के लिए भी फटकारा था. वो टेस्ट इडन गार्डन्स पर खेला गया टेस्ट था.

Watch our Videos

CARTOON


Feature

कश्मीरी पत्रकार की व्यथा : उसने कहा “सर यही आदमी है” पलक झपकते ही असॉल्ट राइफलों से लैस दर्जन भर पुलिसकर्मियों ने हमें घेर लिया

➤फहद शाह 30 सितंबर 2020 को मैं अपने फोटो पत्रकार सहकर्मी भट बुरहान के साथ न्यू यॉर्क स्थित प्रकाशन बिज़नेस इनसाइडर के लिए एक असाइनमेंट करन...

Flashlight

Video

Footlight